घर में पूरा FDI
जब हमने समझाया FDI अपनी पत्नी जी को ?
हास्य को हास्य में लीजिए !
घर की FDI :-
घर में घुसते ही पत्नीजी ने पूछा :- क्यों ? तुम्हारी कोई एफ डी आई है क्या ? तुम आज कल सब छुपाने लगे हो , मैंने अपने खुद के कानों से सुना है कोई बोल रहा था कि दुबे जी की एफ डी की पोस्ट आई है !
हम ने कहा :- अरे पगली धीरे बोल , कोई FD , RD नहीं आयी है , कल FDI की पोस्ट डाली थी , उसका बोल रहे होंगे और अपने कानों में शक़ का शरबत मत डाला करो ! समझी ???
घर की FDI :-
घर में घुसते ही पत्नीजी ने पूछा :- क्यों ? तुम्हारी कोई एफ डी आई है क्या ? तुम आज कल सब छुपाने लगे हो , मैंने अपने खुद के कानों से सुना है कोई बोल रहा था कि दुबे जी की एफ डी की पोस्ट आई है !
हम ने कहा :- अरे पगली धीरे बोल , कोई FD , RD नहीं आयी है , कल FDI की पोस्ट डाली थी , उसका बोल रहे होंगे और अपने कानों में शक़ का शरबत मत डाला करो ! समझी ???
पत्नी :- वो तो ठीक है , लेकिन हमको भी तो समझाओ कि ये FDI क्या है , लेकिन ज्यादा एकाउंट्स का ज्ञान मत टपकाना , घरेलु भाषा में बताना !
हम :- मान लो तुम्हारी कामवाली बाई घर का 48 % काम करती है और तुम 52 % तो मोहल्ले के लोग तो यही कहेंगे न कि ज्यादा बाहर वालों से काम मत कराओ ? इससे तुम्हारा मोटापा बढ़ सकता है और काम वाली बाई घर के सामान पर भी हाथ साफ़ कर सकती है ! FDI ऐसा ही एक एग्रीमेंट है जो पिछली सरकार ने किया था , अंतर्राष्ट्रीय छवि बनाने के लिए इस सरकार को भी मानना पड़ेगा !पत्नी :- तो फिर इतना हो हल्ला काहे का हो रहा है ?
हम :- इसलिए हो रहा है कि अब कुछ क्षेत्रों में 100 % काम विदेशी लोग ही करेंगे , स्वदेशी अब प्रचार , प्रसार करेंगे ! जैसे तुम्हारी बाई पूरा काम करेगी और तुम फेसबुक और व्हाट्सऐप पर मेक इन इण्डिया , डिजिटल इण्डिया की प्रोफाइल पिक्चर दिन भर चेंज करती रहो ! बस ऐसा ही !!
पत्नी :- अरे , हमारे देश में पहली बार देशभक्तों की सरकार आयी है ये हो ही नहीं सकता ??
हम :- मालूम है , ऐसा नहीं होगा , लेकिन अभी तो लोग यही समझ रहे हैं , सैन्य क्षेत्र में 100 FDI का मतलब भी यही निकाल रहे हैं जैसे तुम काम वाली बाई के हाथ में अपने घर की चाभी दे रही हो या यूँ समझो कि ताला काम वाली बाई से खरीद रही हो जिसकी डुप्लीकेट चाभी वो रखेगी ? अब बताओ क्या तुम्हारा घर सेफ है ?
पत्नी :- लेकिन , इससे पहले भी जेट विमान , रेल के इंजिन और कंप्यूटर के पार्ट्स विदेश से ही आता था ! ये काम वाली बाई का उदहारण मुझे तो नहीं जम रहा ??
हम :- क्यों नहीं जम रहा ?
पत्नी :- क्यूंकि 48 % और 52 % की बात में "आपके " काम का परसेंटेज कहाँ है ?
हम :- तुम जब देखो तब , मेरे काम के पीछे क्यों पड़ी रहती हो ? ये फेसबुक और व्हाट्सऐप चलाना " काम " नहीं है क्या ? पूरा देश सुबह से यही काम करता है कि आज कहाँ से क्या फॉरवर्ड करना है , किसने क्या कमेंट्स किया , कितने लाइक मिले और तुमको बस काम ही काम ! मेरा बस चले तो फेसबुक मंत्री से बोल कर फेसबुक पर ही अपना बंगला मांग लूँ बढ़िया सा और समाधी लगा लूँ जैसे पहले लोग हिमालय पर तपस्या करने निकलते थे ??
पत्नी :- ये सब खयाली पुलाव पकाते रहना पहले ऑफिस जाने से पहले पीने के पानी का इंतजाम करते जाओ नहीं तो बाजार से खाना लेते आना लंच में !
घर में पूरा FDI ?????
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें