hansmukhi interview for fesbook funny part 2
funny interview for copy paste
हास्य को हास्य में लीजियेगा :-
हंसमुखी चैनल का इंटरव्यू पार्ट – 2 !
वो “अरामजादा” पत्रकार फिर से आ टपका है ! आज इसके दिमाग में भरा हुआ गोबर न टपकाया तो बोलना ?
पत्रकार :- ये क्या हंसमुखी ज्ञान कॉपी पेस्ट करवा रहे हो ?
हम :- अरे बावले ! कॉपी – पेस्ट , बोले तो प्यासे को पानी पिलाना , समझे ?
पत्रकार :- हाँ , लेकिन पुराना सडा हुआ जोक बार – बार ठुन्साना अच्छा है क्या ?
हम :- तुम गधे के गधे ही रहोगे , देखो पुराना चावल कितना फार बनता है , पुरानी मूर्तियाँ कितनी महंगी होती हैं उसी प्रकार पुराने जोक्स भी बड़ी मेहनत से खोज – खोज कर लाये जाते हैं , भाइयों को न जाने कितने ग्रुप , कितनी साईट छाननी पड़ती है तब जाकर मिलता है एक “ पुराना जोक “ ! आखिर आपको हंसाने के लिए कितना पसीना बहाते हैं , बेचारे , इतने में तो सौ हसीना मिल जाएँ ?
पत्रकार :- आप कॉपी – पेस्ट के इतने हिमायती क्यूँ हैं ? क्या अब आपने कॉपी – पेस्ट करना छोड़ दिया है ?
हम :- ये सवाल तुमने उस घोड़े की तरह पूछा है , जिसने अभी – अभी बिहार से टॉप किया है , लेकिन हम इसका जवाब तोल-मोल के नहीं देंगे बस जब कोई पोस्ट ज्यादा ही पसंद आ जाए तो लिखने का जोखिम कौन उठाये तब जनहित में कॉपी – पेस्ट तो करते ही हैं साथ ही शेयर भी करवा देते हैं !
पत्रकार :- सीधे – सीधे क्यूँ नहीं बोलते कि रामपाल और रामवृक्ष की तरह “ आप “ ने भी अपने फ़ॉलोवरों द्वारा पूरी फेसबुक पर अवैध कब्ज़ा किया है !
हम :- सूरत से तो तुम लोमड़ी नहीं लगते लेकिन हरकतें लंगूर जैसी हैं और ये भड़काऊ बातें यदि हमारे भक्तों ने पढ़ ली तो तुम्हारी लाल होना तय है , समझे कि समझाएं ? और ये फेसबुक क्या तुम्हारे बाप की है जो हमने कब्ज़ा किया है , तुममे दम हो तो तुम अपना घटिया न्यूज़ चैनल चला के दिखाओ ?
पत्रकार :- अरे ! आप तो नाराज़ हो गए , हमने तो वैसे ही मजाक – मजाक में
पूछा था , अच्छा ये बताइए इतना समय कैसे निकाल लेते हैं , भाभी जी नाराज़ तो नहीं होती !
हम :- तुम भाले ! लडाई करवा के ही मानोगे हमारे घर में , यहाँ काम कर कर के हड्डे दुःख रहे हैं और तुम्हे मजाक सूझ रहा है ! जाने दो , चलो , चुपके से सुन लो अगर तुम्हारी भाभी जी ने पढ़ लिया तो गए काम से , ऊपर के चार कमरे की सफाई हमारे हिस्से में आयी थी और हमने दो की सलटाई और जो समय निकाला उसमें ये पोस्ट चिपकाई है और अब तुम फूट लो जल्दी से क्यूंकि रात में बाथरूम जाने के बहाने से उठकर दो कमरों को निपटाना है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें