Latest-Funny-Jokes
हंसमुखी ज्ञान :-
हास्य को हास्य में लीजिए ?
हास्य को हास्य में लीजिए ?
अब ! ये कौन सी मोनिया आंधी , अफवाह का दही फैला रही है , कि " फेसबुक मंत्री " अपने को फेसबुक का शहंशाह " न समझें ??? अरे ! माई , कुछ तो झूठ बोल दिया करो , जो सच न लगे ?
दूसरी खबर बिहार से आ रही है कि जिस कन्या ने टॉप किया है उसने पोलिटिकल साइंस को होम साइंस समझा ? तो भैया उसने लालू यादव को अपने किचन में खिचड़ी बनाते देखा तो यही समझी कि पॉलिटिक्स में खिचड़ी पकाई जाती है ! बस इतनी सी बात का बवाल बना दिया और हाँ एक बच्चा और टॉपर है जिसके पिता जी की प्रिंटिग प्रेस में पेपर छपते हैं , अब अगर पत्रकार आउट ऑफ़ कोर्स प्रश्न पूछेगा तो वो क्यों बताये ??? और ये बिहार है जहाँ मंत्री अनपढ़ हैं ! चलो छोडो , इतनी बक बक से अच्छा है एक ज्ञान की बूँद " आप " पर टपकाई जाए ??
ज्ञान :- हमारे पूरे जीवन काल में केवल दो ही दिन ऐसे होते हैं, जिनमें 24 घंटों पूरे नहीं होते ?
अब पूछोगे ? कौन से ??......तो ध्यान से पढ़िए .....
पहला , जिस दिन हम पैदा होते हैं ....... और दूसरा , जिस दिन हम दुनिया से निकल लेते हैं । इसलिए जीवन का आनंद 24 घंटे उठाइये । हमेशा ऑनलाइन रहिये ! हा हा हा !
हँसते रहिये हंसाते रहिये ।।।।। ज्यादा पकना है तो हंसमुखीजी लिखकर गूगल में डालिए ?
अगर समझ में आया तो शेयर कीजिये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें