Funny kejri jokes ।
फनी कजरी जोक ।
आँख खोल के सुन लीजिये । मैं , सेप्टेम्बर में RBI गवर्नर का पद कतई नहीं लूंगा , अगर देना हो तो यू टर्न लेकर अभी दे दो , काले धन के 15 लाख भले न आये हों लेकिन RBI से नए ताजे नोट सबके खाते में जरूर जायेंगे और यहाँ कोई काम वाम नहीं करना है बस अर्थ व्यवस्था का रायता फैलाना है और बोर भी हो गया हूँ , उस जगह का मुख्य मंत्री बना दिया है " आप " ने , जहाँ लाठी किसी और की चलती है और पिटती हमारी भैंस है । फरियादी :- बिना पोर्टफोलियो वाला देश का सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री (बिल्ली) - " बेनाम " ??? नाम कभी नहीं बताऊंगा लेकिन नहीं बनाया तो इसमें जरूर मोदी जी का हाथ होगा ??
Hansmukhiji.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें