दीवाली बम्पर

ये हंसमुखी चेनल वाले भी , पता नहीं कहाँ , कहाँ से उड़ा लाते हैं !  " दीवाली बम्पर "
नाम गुप्त रखा गया है , जो भी  " पहचान कौन " में भाग लेगा सभी को " एडमिन " बना दिया जायेगा

आम आदमी  की पत्नी  उसको डॉक्टर के पास ले गयी और बोली ......
डॉक्टर साहब इनका चेकअप कीजिये.....
डॉक्टर... क्या हुआ है इन्हें??
पत्नी..... पता नहीं आजकल बहकी बहकी बातें करते हैं....
अगर पूछती हूँ कि खाने में क्या लोगे...तो कहते हैं ..दिल्ली पुलिस दे दो....

अगर किसी पडोसी की शिकायत करूँ  तो कहते हैं ....उसका वीडियो बनाकर लाओ ,  हम उसे जेल भेज देंगे...
बात बात पर  बच्चों की कसम खाने लगते हैं....
एक दिन कब्ज़ हो गयी थी तो बोले ...विरोधी  ज़िम्मेवार है..और 356 पन्नो के सबूत दिखाने लगे.....
मेरे पास रिलायंस का नंबर था तो बोलने लगे तुम भी अम्बानी की एजेंट हो....जब दिल्ली में फ्री वाई फाई चल रहा है तो तुम्हे क्या जरूरत है रिलायंस से नेट चलाने की....
नया एलसीडी तोड़ दिया क्योंकि उसके ऊपर LG लिखा हुआ था .....

सड़क पर  सीधा जाना होता है तो कभी भी यू टर्न ले लेते हैं ....
.
ठण्ड सर पर आ रही है  और मफलर नहीं सुखा रहे , कह रहे हैं , डेंगू और भूकंप , बिना बताये क्यूँ आते हैं ?
सब मिले हुए है जी...

 " पहचान कौन "
https://www.facebook.com/NarendraDubey2209/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट