फेस्बुकिया पति !

बीवी एसोसिएशन की हंसमुखी शाखा की तरफ से :-

इन्टरनेट का प्यासा पति :- इस प्रजाति के पुरुष , यत्र - तत्र , सर्वत्र , गाजर घास की तरह ऊग आये हैं , इस सदी में इनका सफाया करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है !
इस प्रजाति के पुरुषों को रोटी , कपडा और मकान के बजाय मोबाइल , डाटा  और बैट्री फुल चाहिए , इनका प्रिय भोजन व्हाट्सएप और फेसबुक है , इस  दौरान यदि कोई काम बोला तो , काम का सत्यानाश होना निश्चित  है ! ये दानी प्रवत्ति के होते हैं , कोई वीडियो, फोटो या  पोस्ट देखते ही सबको फ्री में  चिपका देते हैं !  ये चालाकी से अपनी बीविओं को फेसबुक और व्हाट्सएप का आदी बनाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं !  ये पकाने की कला में माहिर होते हैं , इसलिए इनसे रोज कुछ न कुछ पकवाना चाहिए !
इन पर विशेष शोध जारी है , शेष अगली बार  .....

https://www.facebook.com/NarendraDubey2209

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट