डायबिटीज

हास्य को हास्य में ही लीजियेगा ?
फेसबुक और व्हाट्सएप पर आज कल एक मैसेज ज्यादा चल रहा है , प्रदूषण से बचने के लिए , फटाके  न फोड़ें , बल्कि उसके सर पर पत्थर बम फोड़ें , जो आपको यह सलाह दे रहे हैं !
अब हमारी भी , हमारे हंसमुखी दोस्तों से अपील है कि डायबिटीज  से बचने के लिए , मिठाई न खाएं , बल्कि हमारे मुंह में ठूसें , क्यूंकि,  ये सलाह हम दे रहे हैं !
एक गाना भी आपको पकाने के लिए :-
 तर्ज :-

कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये, मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा
तुम्हारे लिये, कोई जब ......
पकाऊ  गीत :-
कोई जब तुम्हें मिठाई गिफ्ट पैक दे , तडपता हुआ डायबिटीज छोड़  दे ,
तब तुम मेरे पास आना  प्रिये ,मेरा मुंह खुला है , खुला ही रहेगा , तुम्हारे लिए .....

http://narendradubeyhansmukhi.blogspot.in/
https://www.facebook.com/NarendraDubey2209



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट