बीबियों के प्रकार !
हास्य को हास्य में ही लीजियेगा :-
बीवीयों के हंसमुखी प्रकार और इनके प्रिय वाक्य :-
सर्वगुण संपन्न बीवी :- यह प्रजाति , अब डायनासौर की तरह विलुप्त होने की कगार पर है , कहीं गलती से आपको सपड जाए तो आपकी किस्मत ! हा हा हा !
आलसी बीवी :-
इस प्रजाति को अक्सर सोफ़े तोड़ते पाया जाता है ।
:- अपने लिए खाना बनाओ तो मेरे लिए भी बना लेना !
धमकाऊ बीवी :-
इस प्रजाति को शाम को अपने घर की चौखट पर इन्तेजार करते पाया जाता है !
:- कान खोलकर सुन लो, अब से इस घर में तुम्हारी माँ की दादागिरी नहीं चलेगी !
जासूस बीवी :-
ये बीवियां अक्सर आपके रिश्तेदारों से पींगे बढ़ाते देखी जा सकती हैं !
मैं सब जानती हूँ , तुम्हारे खानदान ने क्या क्या गुल खिलाये हैं !
पकाऊ बीवी :
ये बीवियां , दिन भर अड़ोस - पडोस की बातें सुनकर अपने पतियों को पकाती पाई जाती है !
देख लो अब ,पूरे मोहल्ले में हमारे जैसी बीवी नहीं मिलेगी !
भ्रमित बीवी और शक्की बीवी :-
ये बीवियां सार्वभौमिक रूप से सर्वत्र पाई जाती हैं !
तुम आदमी हो या पायजामा ? कौन सी लड़की से चैट कर रहे थे ?
आम बीवी :-
ये बीवियां रोज पति का बैंड बजाते पाई जाती है !
कौन सा कुबेर का खजाना कमा लाते हो जो रोज़ दाल खिलाऊँ ? मेरे नसीब फूटे थे जो तुम जैसे फेसबुकिये से शादी हुई ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें