काम वाली बाई का इंटरव्यू
हास्य को हास्य में ही लीजियेगा ! " काम वाली बाई = मेडम का इंटरव्यू "
झप्पी :- कल तुम दिन भर एक बार भी नहीं आई , कहाँ रही ?
पप्पी :- बहन कल मेरा इंटरव्यू था।
झप्पी :- कैसा इंटरव्यू ? कोई नयी नौकरी ?
पप्पी :- नहीं यार , नयी कामवाली बाई रखनी थी ना !
झप्पी :- कल मेरा भी कामवाली बाई के साथ इंटरव्यू है, और बाई ने क्या क्या पूछा तुमसे ? मेरी तो बिलकुल भी तैयारी नहीं हो पायी है ! बहुत डर लग रहा है ! कुच्छ आउट ऑफ़ कोर्स न पूछ ले ?
पप्पी :- आजकल बाई का इंटरव्यू भी बहुत टफ हो गया है, बहुत ही मुश्किल से ग्रेस लेकर पास हुई हूँ !
इंटरव्यू शुरू :- बाई के झल्लेदार प्रश्न ??
1.घर में केबिल कनेक्शन है कि नहीं❓और उसमे HD पर स्टार प्लस आता है कि नहीं ? LED टीवी हो तो ही आउंगी ?
2. AC है कि नहीं ❓जब तक मेरा काम चले तब तक इनवर्टर पर भी चलाना होगा ?
3.वैक्यूम क्लीनर है कि नहीं❓अगर नहीं है तो ऐसे कंगलों के घर काम नहीं करती ?
4.पॉवर बैक अप है कि नहीं❓मेरा आईफोन कभी भी लो बैट्री नहीं होना चाहिए ?
5.रिश्तेदारों का ज्यादा आना जाना तो नहीं है❓अगर आये तो उनके सामने खुद भी काम करना होगा ?
6. दो से ज्यादा बच्चे तो नहीं हैं ? नहीं तो होस्टल में भेजना होगा !
7 कोई बॉय फ्रेंड तो नहीं पाला ? अगर पाला है तो उसके नखरे उठाने का चार्ज अलग से देना होगा !
टर्म्स एंड कंडिशन्स :- पहले दिन से लागू ....
1.बासी और जूठा खाना देने की कोशिश कभी ना करना वर्ना पेनाल्टी देनी होगी ?
2.मैं सिर्फ परफ्यूम्ड लोइज़ोल से ही पोछा लगाउंगी । तब तक म्यूजिक सिस्टम में पकाऊ गाने नहीं चलेंगे !
3.काम के बाद आधा घंटा TV देखूंगी , तब तक गरम काफ़ी और नाश्ता तुम्हें देना होगा !
4.बर्तन गरम पानी से ही धोएगी। ज्यादा ऑइली रहे तो खुद धोना ! या अपने पति का उपयोग करना होगा !
5.बाई नहीं बोलने का,घर का नाम रानी है वही बोलने का गलती से भी अरे ,तुरे बोला तो उसी दिन पूरे महीने का हिसाब करना होगा !
6.लेट हो जाए तो मोबाइल पर फोन नहीं करने का। लेट तो लेट , अपुन का भी प्यारा सा बॉय फ्रेंड है !
7.फैमिली ग्रुप फ़ोटो में , मैं जरूर रहूंगी , बीच में , हार्ट ऑफ़ फैमिली !
8. बारिश हुयी तो रेनीडे हो जायेगा ! छुट्टी ....रेन कोट लेने की हँसमुखी सलाह देने का नहीं !
9.दूसरे के घर की चुगली सुनना है तो अलग से डबल पैसा देना होगा , जितना वो हमे देंगी ?
10.मेरी हर व्हाट्सऐप की DP और फेसबुक के प्रोफाइल पिक को सिर्फ लाइक ही नहीं करने का उस पर अच्छा सा कमेंट्स करना जरूरी है !
11 . अपने पकाऊ पति को अपने पल्लू में छुपाये रखना , मेरे काम में , मीन मेख निकाला तो उसी दिन ऑफिस का पता देना होगा !
12 . आज भी आपके घर में " दाल " बनी है , यह स्टेटस बनाना हो तो , दीवाली के साथ साथ , दशहरे पर भी इनाम देना होगा !
हँसते रहिये , हँसाते रहिये !
झप्पी :- कल तुम दिन भर एक बार भी नहीं आई , कहाँ रही ?
पप्पी :- बहन कल मेरा इंटरव्यू था।
झप्पी :- कैसा इंटरव्यू ? कोई नयी नौकरी ?
पप्पी :- नहीं यार , नयी कामवाली बाई रखनी थी ना !
झप्पी :- कल मेरा भी कामवाली बाई के साथ इंटरव्यू है, और बाई ने क्या क्या पूछा तुमसे ? मेरी तो बिलकुल भी तैयारी नहीं हो पायी है ! बहुत डर लग रहा है ! कुच्छ आउट ऑफ़ कोर्स न पूछ ले ?
पप्पी :- आजकल बाई का इंटरव्यू भी बहुत टफ हो गया है, बहुत ही मुश्किल से ग्रेस लेकर पास हुई हूँ !
इंटरव्यू शुरू :- बाई के झल्लेदार प्रश्न ??
1.घर में केबिल कनेक्शन है कि नहीं❓और उसमे HD पर स्टार प्लस आता है कि नहीं ? LED टीवी हो तो ही आउंगी ?
2. AC है कि नहीं ❓जब तक मेरा काम चले तब तक इनवर्टर पर भी चलाना होगा ?
3.वैक्यूम क्लीनर है कि नहीं❓अगर नहीं है तो ऐसे कंगलों के घर काम नहीं करती ?
4.पॉवर बैक अप है कि नहीं❓मेरा आईफोन कभी भी लो बैट्री नहीं होना चाहिए ?
5.रिश्तेदारों का ज्यादा आना जाना तो नहीं है❓अगर आये तो उनके सामने खुद भी काम करना होगा ?
6. दो से ज्यादा बच्चे तो नहीं हैं ? नहीं तो होस्टल में भेजना होगा !
7 कोई बॉय फ्रेंड तो नहीं पाला ? अगर पाला है तो उसके नखरे उठाने का चार्ज अलग से देना होगा !
टर्म्स एंड कंडिशन्स :- पहले दिन से लागू ....
1.बासी और जूठा खाना देने की कोशिश कभी ना करना वर्ना पेनाल्टी देनी होगी ?
2.मैं सिर्फ परफ्यूम्ड लोइज़ोल से ही पोछा लगाउंगी । तब तक म्यूजिक सिस्टम में पकाऊ गाने नहीं चलेंगे !
3.काम के बाद आधा घंटा TV देखूंगी , तब तक गरम काफ़ी और नाश्ता तुम्हें देना होगा !
4.बर्तन गरम पानी से ही धोएगी। ज्यादा ऑइली रहे तो खुद धोना ! या अपने पति का उपयोग करना होगा !
5.बाई नहीं बोलने का,घर का नाम रानी है वही बोलने का गलती से भी अरे ,तुरे बोला तो उसी दिन पूरे महीने का हिसाब करना होगा !
6.लेट हो जाए तो मोबाइल पर फोन नहीं करने का। लेट तो लेट , अपुन का भी प्यारा सा बॉय फ्रेंड है !
7.फैमिली ग्रुप फ़ोटो में , मैं जरूर रहूंगी , बीच में , हार्ट ऑफ़ फैमिली !
8. बारिश हुयी तो रेनीडे हो जायेगा ! छुट्टी ....रेन कोट लेने की हँसमुखी सलाह देने का नहीं !
9.दूसरे के घर की चुगली सुनना है तो अलग से डबल पैसा देना होगा , जितना वो हमे देंगी ?
10.मेरी हर व्हाट्सऐप की DP और फेसबुक के प्रोफाइल पिक को सिर्फ लाइक ही नहीं करने का उस पर अच्छा सा कमेंट्स करना जरूरी है !
11 . अपने पकाऊ पति को अपने पल्लू में छुपाये रखना , मेरे काम में , मीन मेख निकाला तो उसी दिन ऑफिस का पता देना होगा !
12 . आज भी आपके घर में " दाल " बनी है , यह स्टेटस बनाना हो तो , दीवाली के साथ साथ , दशहरे पर भी इनाम देना होगा !
हँसते रहिये , हँसाते रहिये !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें