नखरे वाली


लड़के वाले  ( शान बघारते हुए )  : आप की हंसमुखी बेटी दाल तो बना लेती है न ? क्या है कि , हम लोग रोज दाल जरुर खाते हैं !

लड़की  वाले : पहले यह बताइए ? जब  आप का बेटा दाल खरीद सकता है..तो एक रसोइया  नहीं रखा सकता क्या ?

लड़के वाले :- अरे तो आपकी बेटी क्या काम करेगी  ?

लड़कीवाले :- देखिये हमारी बेटी ,  देर रात तक इंटरनेट पर रहेगी तो दिन में लेट उठेगी , न घर के काम करेगी और न बाहर का काम करेगी , न कपडे धोएगी और न ही  बर्तन धोएगी , बोलिए रिश्ता मंजूर है ?
लड़के वाले :- पहले  , बस इतना  बता दीजिये कि बाथरूम के नल तो चला लेगी न ? कि हमको नहलाने - धुलाने के लिए  भी नौकरानी रखनी  पड़ेगी  ?

हँसते रहिये , ज्यादा न सोचिये कोई आपके रिश्ते की बात नहीं चल रही है ?




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट