पत्नी निवेदन



हमने पत्नी जी से पूछा क्या है ? कल ? 
बोली , उल्लू वाला जोक चल रहा है , समझे नहीं ?  एक दिन उल्लू बनिए या लल्लू , " करवा चौथ  " तो हम "लक्ष्मी" मना ही लेंगे ?
हमने कहा :- प्रिये ! कल ,हमसे क्या उम्मीद है, ?? वैसे , एटीएम रखा है , बस बैलेंस जरा कम है ?
वो बोली, कुछ सोचकर :- " आप " कल , करवा चौथ जैसा व्रत रख लीजिये , किसी भी महिला पर व्यंग  न बनाइये ?
हम बोले :- बिना नायिका के कोई पिक्चर हिट हुई है , क्या ?? 
वो इठलाकर बोली :- क्यूँ एक दिन नायिका की बढ़ाई कर देंगे , तो क्या" आप " घिस जायेंगे ?? तीन सौ चौंसठ दिन पड़े हैं ?
हमने बात मान ली है ? ( मज़बूरी को "आप "  समझना ?) और आप सभी एडमिन बंधुओं  से भी अनुरोध है कि कल हर समूह में " करवा चौथ  " शालीनता से मनाएं ! 
हम चीफ एडमिन जरूर हैं , बस डिप्टी चीफ एडमिन से एक दिन कंपना पड़ता है , भूकंप , कभी भी , कहीं भी  आ सकता है ! 
 ! हा हा हा ! शुभ रात्रि ! भाई , ढेर सारा खाना लग रहा है ? कल उपवास है और रात बारह बजे तक पंगत में  खाने की लाइन खुली है !
विशेष :- करवा चौथ  पर उन पुरुषोँ को भी हार्दिक शुभकामनायें ,  जिन्होने फेसबुक पर महिला के नाम से फेक ID बनायी है ।

https://www.facebook.com/NarendraDubey2209/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट