व्हाट्सएप
एक बार एक पोती ने अपनी दादी ने पूछा ? ...
दादीजी , व्हाटसअप्प मे आपके कितने ग्रुप हैं ???
दादी :- ढेर सारे हैं , बेटा
एक मोहल्ले का
एक मेरे मायके का
एक मेरे सासरे का
एक मेरी बहन – बहन का
एक मेरे बहन भाई का
एक मेरा लेडीज ग्रुप है
एक हंसमुखी का पकाऊ है
एक मेरी भाभी का
एक मेरे स्कूल टाईम की सहेलियों का
एक मेरे महिला समाजसेवी क्लब का
एक मेरे दादा के परिवार का
एक मेरे नाना के परिवार का
एक मेरा ओर तेरे दादे का
एक खाली चुगली करने का
एक खाली राम राम करने का ......
इतना सुनते ही पोती बेहोश है ,
आज भी होश मे आते ही फिर बेहोश ?
http://narendradubeyhansmukhi.blogspot.in/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें