करवा चौथ


सुबह घर में जाले लेते हुए , अपनी पत्नी जी का मन टटोला , हमने कहा , आज करवा चौथ है ?
पत्नी जी ने कहा :- हँसमुखी जी इतने दुःखमुखी होकर क्यों पूछ रहे हैं एटीएम तो आपके पास है ?
इतना सुनकर हमारी " दाल " खिसक गयी , और हमारी झाड़ू के भी रोंगटे खड़े हो गए , हमने पासा फेंका , धीरे से मनाया :- हर बार सोना - सोना , क्यों न इस बार कुछ नया करें , चीज़ सोने की ही है , क्यों न हम बेड शीट बदल लें , बड़ी फेंट हो गयी है ?
पत्नी जी ने थोड़ा सोचा फिर ख़ुशी होकर बोली , अच्छा आईडिया आया अपने दिमाग में , कुछ नया करते हैं , इधर सोने के भाव गिर गए , उधर चाँद की वैल्यू भी मंगल ने कम कर दी है ?
क्यों न चाँद की जगह मंगल को देखकर ही आपकी पूजा की जाये ??
भाई सच बता रहे हैं , मंगल पर 420 वाट का हेलोजन लगाकर , चाँद से उतरकर आ गए हैं ! इसलिए आपको फेसबुक और व्हाट्सएप पर नहीं दिखे ???
व्हाट्सऐप पर हमारी मिसाइल न . 9422278093 तैयार खड़ी है , उलटी गिनती खतम .. 3 , 2 , 1 .


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट