डॉक्टर क्या करेंगे , What will do doctor

डॉ के बारे में हंसमुखी महिला का ख्याल ।

हास्य को हास्य में लीजियेगा ।


डॉ: क्या तकलीफ़ है?

लेडी पेशेंट: सर, दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं, रुकते ही नहीं...

डॉ: कैसे विचार आते हैं?

लेडी पेशेंट: जैसे अब मैं यहाँ आई हूँ तो आपके ओपीडी में एक भी पेशेंट नहीं था.. तो मैं सोचने लगी कि डॉ साहब के पास कोई भी पेशेंट नहीं है, इनकी कमाई कैसे होगी, घर कैसे चलेगा, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे.. हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे? कहीं गरीब किसानों के माफ़िक लटक तो नहीं जाएंगे एक दिन...!! ऐसे ही कुछ भी विचार आते रहते हैं...

डॉ अभी भी कोमा मे है।

नोट :- इस बात का पे कमीशन से लेना देना नहीं है ।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट