हंसमुखी चैनल का इंटरव्यू पार्ट :- 7 hansmukhi chainal ka interview
हंसमुखी चैनल का इंटरव्यू पार्ट :- 7 ..
आज वो पत्रकार पानी में भीगते जा रहा था हमने बुला लिया , अब जो बातचीत हुयी ? सुनिए !!!
* सर जी, आपकी बोरिंग में पानी आ गया कि नहीं ?
* हाँ , भाई एक हफ्ते पहले ही आ गया था !
* लेकिन आपका चेहरा क्यूँ उतरा हुआ है ? क्या हुआ हंसमुखी चेहरे को ?
* भैय्ये मेरे , अब जिसको चार महीने की सफाई इकट्ठी करनी पड़े तो बंदा कहाँ से हंसेगा , अभी तो ऊपर के सिर्फ दो कमरे ही साफ़ हुए हैं ???
* भाभी जी मदद तो करती होंगी ??
* नहीं , उनके जिम्मे नीचे की सफाई और हमारे जेब की सफाई लिखी है !
* अच्छा सर जी , आप इतने के बावजूद ऑफिस के अलावा ढेर सारे फेसबुक , व्हाट्सएप , गूगल और ट्विटर अपनी वेबसाइट इत्यादि कैसे मैनेज कर लेते हैं ??
* तुम्हें पता है न रात को सिर्फ तीन चार घंटे सोने को मिलते हैं , चलो राज़ की बात बताये देता हूँ ! व्हाट्सएप में , 256 मेम्बर की ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनायी हुयी है , जिसमे परिवार का ग्रुप , ऑफिस का ग्रुप , मुहल्ले का ग्रुप , ससुराल का इत्यादि इत्यादि , सभी अलग - अलग बने हुए हैं , बस पोस्ट बनायी और चेम्प दी ? व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में एडमिन नहीं हैं लेकिन भाषण हर ग्रुप में ! ऐसे ही फेसबुक के अलग अलग टाइप के ग्रुपों को प्रोग्रामिंग की मदद से कंसोल में जाकर कॉपी की और हो गया ? समझ गए न , अब चलो फूटो भाई , अभी हमें एक शादी में जाना है , कल आना ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें