7 पे कमीशन ! 7th pay comission
हा हा हा ! हास्य को हास्य में लीजिये !
प्रिय मित्रों !
बड़ी ख़ुशी की बात है कि आप सभी पे कमीशन का मज़ा उस अंदाज़ में ले रहे हैं जैसे लोग पति - पत्नी की लडाई का मज़ा लेते हैं , अगर सरकार को पति मान लें और कर्मचारी को पत्नी तो :- पति ने दस साल बाद कुछ देने का वायदा किया , सारे रिश्तेदारों को भी बता दिया लेकिन जो चीज़ दी उसके बराबर तो पहले ही मिल रही थी ,फिर पहले कहा जनवरी में देंगे , फिर जुलाई में चार लोगों से पूँछ कर देंगे, लेकिन दिया वही पुराना झुनझुना , इसलिए पत्नी का नाराज़ होना लाज़मी था , जब उसने 11 जुलाई को मायके जाने की धमकी दी तो फिर पति ने चार लोगों के साथ 30 जून को पहली मंत्रणा की और पुनर्विचार करने के लिए 6 जुलाई तक डेड लाइन रखी है ! हम भी औरआप भी चाहते हैं कि पति पत्नी की सुलह हो जाए लेकिन हमारे कुछ तमाशबीन मित्र इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं और सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों के बीच भारत पाकिस्तान का मैच करवा कर गाली गलौच कर रहे हैं , कृपया मर्यादित भाषा में बोलिए जो भी आपकेविचार हैं ! वर्ना ब्लाक होने के लिए " आप" खुद जिम्मेदार होंगे , हमारे सभी हंसमुखी चैनल के हास्य ग्रुप में सुबह से लड़ाई झगड़े की राजनीति करने वालों को अरब सागर में ढकेला जा रहा है !
नोट :- भारत सरकार के चार मंत्री और जॉइंट एक्शन कमेटी के चार सदस्यों की मीटिंग 30 जून को सुलह लगभग हो चुकी है , जिसका पूरा ब्यौरा आपको 6 जुलाई को दिया जायेगा !
नोट :- भारत सरकार के चार मंत्री और जॉइंट एक्शन कमेटी के चार सदस्यों की मीटिंग 30 जून को सुलह लगभग हो चुकी है , जिसका पूरा ब्यौरा आपको 6 जुलाई को दिया जायेगा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें