7th Pay Commission Latest सातवां वेतन आयोग ?
सातवां वेतन आयोग बना बीरबल की खिचड़ी !
आखिरकार पति ने पत्नी को मना ही लिया , अब शायद वो मायके तो नहीं जाएगी लेकिन क्या " अबकी बार " वो इज्ज़त वापस मिलेगी ???
चलिए इससे पहले कोई और पे कमीशन के रचयिता और नारद मुनि जिन्होंने दोनों पक्षों में घमासान कराया , आदरणीय निवृतमान जज साहब :- मेरा लम्बा पतला सा नमन !
वैसे दुखी तो आप बहुत होंगे खाली फोकट में नाम ख़राब कर दिया , लेकिन "आप " भी कम नहीं है , आपने सभी सरकारी कर्मचारियों को आलसी , कामचोर और रिश्वत खोर कहलवा दिया ? हम तो शर्म के मारे फेसबुक के गंदे ग्रुप में जाकर छुप गए थे क्यूंकि पूरे सोशल मिडिया पर सरकारी कर्मचारियों को खलनायक बताकर प्राइवेट में काम करके दिखाओ तो कोई बोल रहा था इनके पिछवाड़े पर लात मार कर भगा दो और हम उनसे आधी तनखा में काम करेंगे ! कुछ तो शर्म करते कि इस देश के मिसाइल मेन अब्दुल कलाम जी भी पहले सरकारी कर्मचारी ही थे और बाद में राष्ट्रपति बने ! अब आप कहेंगे कि सभी को थोड़े ही बोला था कुछ ही ऐसे होते हैं ??? चलिए मैं भी कुछ को बोलता हूँ , अब आप सुनियेगा !
हास्य को हास्य में लीजियेगा किसी भी मित्र को अपने ऊपर लेने की कोई जरुरत नहीं है ? हा हा हा !
* सबसे पहले कुछ जस्टिस ऐसे नहीं होते जो कि रिश्वत लेकर जमानत देते हैं , सजा कम करते हैं और ......
* कुछ डॉक्टर भी ऐसे नहीं होते जो एम आर की गिफ्ट और उसके द्वारा खपाई जाने वाली महंगी दवा नहीं लिखते , पैथोलॉजी का कमीशन नहीं लेते और ........
* कुछ वकील भी ऐसे होते हैं जो झूठ नहीं बोलते , केस को उलझाते भी नहीं हैं और ...
* कुछ बनिए भी ऐसे होते हैं जो तौल में हेर फेर नहीं करते और मिलावट का सामान नहीं बेचते और ......
* कुछ शिक्षण संस्थान ऐसे भी हैं जहाँ डोनेसन लेकर गधों को घोड़ों की क्लास में पढाया जाता हो और ..
* कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहाँ ट्युसन लगाने वाले स्टूडेंट को नक़ल नहीं करायी जाती और नंबर नहीं बढ़ाये जाते .
* कुछ सरकारी अफसर ऐसे भी हैं जो बिना पैसे लिए ठेकेदार का बिल पास करते हैं और ....
* कुछ RTO ऑफिसर गाड़ी की पासिंग के लिए भी कुछ नहीं लेते वो तो एजेंट उनको जबरजस्ती टिका देता है
* कुछ पुलिस वाले रिश्वत तो दूर अपराधियों को चाय नाश्ता भी कराते हैं पर उनके पास पांच सौ का चेंज नहीं होता ???
* अगर मैं अपनी बात करूँ तो कुछ ब्लोगर ऐसे भी होते हैं जो अपने ब्लॉग hansmukhiji से हुयी ढेर सारे डॉलर की कमाई को अभी सरकारी खजाने में जमा करवा देते हैं और अपने retirement की रास्ता देख रहे हैं ! एक बात और बता दूँ कि कल मैंने जो , प्राइड वर्ल्ड सिटी पुणे में 3 BHK कीमत लगभग 90 लाख में बुक किया है उसमें 80 % HDFC से लोन लिया है और आपके लिए भी सुनहरी स्कीम है , बाद में बताऊंगा !
लिखने को बहुत सी श्रेणी हैं , लेकिन हमाम में सभी नंगे होते हैं हम सभी जानते हैं , लेकिन दिल पर चोट तब लगती है जब अम्बानी और अडानी के टैक्स माफ़ हो जाते हैं और इसे देखकर आम आदमी चिल्लाता है कि उसका भी टैक्स कम कर दो , किसान रोता है कि उसका छोटा सा कर्ज माफ़ कर दो लेकिन हम उस देश में रह रहे हैं जहाँ आज भी स्वार्थ अपनी खींसे निपोर रहा है !
अंत में इतना ही कहना है कि सुलह तो हो गयी , आदरणीय प्रधान मंत्री जी शत शत नमन जिन्होंने देश के अरबों rupye बचा लिए जो हड़ताल होने पर बर्बाद जाते ! हमारे हंसमुखी चैनल के सभी ग्रुपों में लाखों लोग असभ्य भाषा की वजह से हमारे एडमिनों के द्वारा ब्लॉक किये गए हैं , इसलिए व्यक्तिगत विचारों को सोशल मिडिया पर डालते समय सिर्फ एक बार उसे अच्छे से तौल लें वर्ना अच्छे दिन तो दूर जेल भी जाना पड़ सकता है ! हमारे चैनल का एक ही उद्देश्य है , आपको सच से रूबरू कराना और हँसना - हँसाना ! हम किसी भी राजनैतिक दल से जुड़े नहीं हैं ! लेकिन हमारे पत्र का PMO के साइबर सेल से जवाब आता है , अगला पत्र संचार मंत्री जी को लिखा जाएगा ????? क्या हुआ फ्रीडम-251 मोबाइल फ़ोन का ?????
आज ईद है सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें