Riyo Olympic Latest News

रियो ओलम्पिक का हंसमुखी सपना ! 

रियो ओलिंपिक में पदक न मिलने के कारण सपने में भी हताश होना पड़ रहा है , हास्य को हास्य में लीजियेगा , रात को साढ़े तीन बजे हंसमुखी सपना आया कि (युगपुरुष ) कजरी सर जी , रियो ओलंपिक में पहुँच कर , सोढ़ी जी का पुराना " फेंकने" का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं  और उन्होंने खींच कर भाला भी फेंका लेकिन हाय री किस्मत वो भाला वफ़ादार था , सर जी का भाला और " यू - टर्न " न ले , ऐसा हो नहीं सकता ...... इधर कजरी बाबू ने देखा कि भाला पलट कर आ रहा है ....भागे पलट कर .....लेकिन निशाना लक्ष्य पर लग चुका था  और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पहला पदक सर जी की झोली में ! अरे ! लेकिन उनकी भी तो सुनिये कि चिल्ला चिल्ला क्या  कह रहे हैं कि  " ये सब सोढ़ी जी की चाल है ! "   मुझे देश के लिए पदक नहीं चाहिए बस ! उधर सोढ़ी जी भी हॉकी के स्टेडियम में खड़े हैं और " पाकिस्तान अधिकृत पदक भी अब हमारा है " के जुमले लगवा रहे हैं !  पहलवानों के रिंग के पास खड़े होकर चिल्ला रहे हैं मेरे " पलीत " पहलवानों को मत मारो लगे तो मुझे मार लो ? वैसे आपको बता दूँ कि  ऐसे सपने , 80 % फेक होते हैं ! 

आगे का हाल शाम को :- मैं नरेंद्र , कैमरा परसन आशुतोष  के साथ ! 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट