फेसबुक की वाल से तीन हंसमुखी पोस्ट

यादों से निकली फेसबुक पोस्ट :- 
फेसबुक की वाल से तीन पोस्ट :- 
पहली >>

चिडियाघर से दो शेर भाग निकले... एक जंगली था और वह जंगल की तरफ़ भाग गया... दूसरा चिडियाघर में
ही पैदा हुआ था और वह जाकर शहर में कहीं छुप गया...
अधिकारी तलाश में निकले और कुछ दिन बाद, जंगली शेर पकडा गया और उसे वापस चिडियाघर लाया गया... लेकिन शहर में छिपे शेर को ढूँढने और पकडने में कई सप्ताह लग गये पर आखिर वह भी पकडा गया और वापस
चिडियाघर में बन्द कर दिया गया...
जंगली शेर ने पूछा "क्यों भाई इतने दिन आजाद रहने में कैसे सफ़ल रहे? मुझे पकडने में समय लगा ही नहीं" 
पालतू शेर ने उत्तर दिया: "अरे बडा आसान था। मैं किसी सर्कारी दफ़्तर में जाकर छिप गया। वहाँ इतनी सारी फ़ाईलें थी, के उन फ़ाइलों के बीच छिपना बडा आसान था....
जंगली शेर ने पूछा : "पर इतने दिन, तुमने खाया क्या?" 
पालतू शेर ने कहा: "इतने सारे सर्कारी कर्मचारी इधर उधर घूम रहे थे.... जब भूख लगी, किसी एक को पकड कर खा लिया करता था.... एक कर्मचारी की जगह पाँच और कर्मचारियों की नियुक्ति होत खाने के लिए कोई प्रोब्लम नहीं था.... 
जंगली शेर: "तो आखिर कैसे पकडे गए?" 
पालतू शेर: "अरे यार, एक दिन मैंने बहुत बडी गलती कर दी.... एक दिन दफ़्तर के चाय वाले को खा गया.... चाय वाले की गैरहाजिरी तो एक दम सबको महसूस हुई.... उसे ढूँढने सब निकले और मैं , बेचारा पकडा गया......

दूसरी >>>
तीसरी पोस्ट :- 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट